झडी पानी में एअर फोर्स अधिकारी की संपत्ति पर निर्माण करने के खिलाफ तहरीर दी।
मसूरी। भारतीय वायु सेना में कार्यरत गु्रप कैप्टन अमित राय टम्टा ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उनकी झड़ी पानी स्थित शांति सदन फेयर लॉन स्टेट पर परिवार की संयुक्त संपत्ति है जिसकी देहरादून क्लेमनटाउन निवासी वीरेंद्र भंडारी ने फर्जी रजिस्ट्री 2013 में करवायी जिसका मुकदमा मेरे पिता आरपी टम्टा ने न्यायालय में करवा रखा है उनकी मृत्यु के बाद उनका परिवार के द्वारा मुकदमा चलाया जा रहा है। लेकिन कुछ दिन पहले पता लगा कि झडीपानी निवासी पंकज गुप्ता पुत्र जय कुमार गुप्ता ने उक्त संपत्ति पर निर्माण शुरू कर दिया है व अपने नाम का नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है साथ ही परिवार के सदस्यों को अपे अधिवक्ता से नोटिस भी दिलाया गया है। जबकि वाद न्यायालय में जारी है। इससे साफ जाहिर है कि इनका इरादा संपत्ति हड़पने का है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनकी संपत्ति पर चल रहे अवैध व गैर कानूनी निर्माण को रूकवा कर ध्वस्त किया जाय। इस संबंध में पंकज गुप्ता ने कहा कि संपत्ति का मामला न्यायालय में चल रहा है तथा संपत्ति का निर्णय न्यायालय से जिसके पक्ष में आयेगा वह उसे मान लेंगे।