FeaturedUttarakhand News
जिला कराटे चैंपियनशिप का शिवालिक एकेडमी में भव्य आयोजन।
जिला कराटे चैंपियनशिप का शिवालिक एकेडमी में भव्य आयोजन।
विजयपाल सिंह भण्डारी/सेलाकुई।
प्रथम ओपन जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शिवालिक एकेडमी में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवालिक एकेडमी के प्रबंधक सोमदत्त त्यागी ने कहा है कि कराटे आत्म सुरक्षा का सबसे अच्छा साधन है। उन्होंने विशेष कर लड़कियों से आग्रह करते हुए कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए कराटे अवश्य सीखना चाहिए ताकि विषम परिस्थिति में वह दुश्मन का डटकर मुकाबला कर सके।
क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री भारत चौहान ने कहा है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर भी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। खिलाड़ियों को उसका भी लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस आयु में अधिक संघर्ष और मेहनत करने की आवश्यकता है, ताकि वह भविष्य में अच्छा खिलाड़ी बन करके प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके।
जिला ओपन कराटे प्रतियोगिता में 7 सात ब्लॉकों चकराता, कालसी, त्यूणी, सहसपुर, डोईवाला, रायवाला के विभिन्न विद्यालयों के 260 बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं।