भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आवास पर मनाया गया होली मिलन समारोह। दीपक सैलवान। देहरादून, यमुना कालोनी स्तिथ सरकारी आवास पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मनाया होली मिलन समारोह होली मिलन समारोह बढ़ी धूम-धाम से मनाया गया। समारोह के दौरान अध्यक्ष भट्ट ने कहा की होली का त्यौहार प्यार और मोहब्बत का त्यौहार है। इस त्यौहार पर दुश्मन भी सब कुछ भुलाकर गले लग जाते हैँ, ये त्यौहार प्यार और एकता का प्रतीक है।
उन्होंने प्रदेश की जनता को भी होली की शुभकामनायें दी और सभी से प्यार और स्नेह से होली का त्यौहार मनाने के लिए कहा उनके आवास पर खूब जश्न के साथ होली मनाई गईं सभी कार्येकर्ताओं सहित बड़े नेताओं ने फूल से माथे पर चंदन का टिका लगाकर होली मनाई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी,राजपुर विधायक खजान दास,अजय कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल,आदित्य कोठारी,महावीर सिंह चौहान,ढिल्लों,राजीव तलवार,आदित्य चौहान,संजीव वर्मा,डोगरा, आशा नौटियाल, मधु भट्ट आदि बढ़ी संख्या मे कार्येकर्ताओं ने एक दूसरे के माथे पर चंदन का टिका लगाकर होली की शुभकामनायें दी।