गैरसैंण में शिफन कोट के बेघरों की आवाज पहुचाने वाले मनीष गौनियाल को सम्मानित किया।
मसूरी। शहीद स्थल पर शिफन कोट के बेघरों का धरना 17वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर शिफन कोट की मांग को लेकर गैरसैण में प्रदर्शन करने गये मनीष गौनियाल का मसूरी लौटने पर शिफन कोट के बेघर आंदोलनकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया। गैर सैण से लौटे सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने कहा कि गैरसैण में विधानसभा सत्र में प्रदर्शन करने कांग्रेस प्रवक्ता पंकज क्षेत्री भी गये थे लेकिन प्रदेश सरकार ने पूरा प्रशासन वहां पर आंदोलनकारियों को रोकने के लिए लगा रखा था।
जिस कारण उन्होंने वहीं पर धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि जिस मजबूती से कांग्रेस के नेता प्रीतम सिंह ने शिफन कोट का मुददा उठाया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह मामला अब पूरे प्रदेश स्तर पर छा गया है और उम्मीद है कि शीघ्र ही शिफन कोट के बेघरों को आवास मिल जायेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आंदोलन कारियों ने मनीष गौनियाल का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनकी पीड़ा को समझा व लगातार उनके आंदोलन से जुड़े रहने के साथ ही गैरसैंण तक गये व वहां जाकर उनकी बात को रखा। इस मौके पर संजय टम्टा, राजेंद्र सेमवाल, संपत लाल सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मौजूद रहे।