भाजपा स्थापना सेवा सप्ताह में उप जिलाचिकित्सालय के चिकित्सकों को सम्मानित किया।
मसूरी। भाजपा स्थापना दिवस सेवा सप्ताह के तहत भाजपा मसूरी ंमंडल ने उप जिलाचिकित्सलय में कोरोना काल में अपनी सेवायें देने वाले चिकित्सका, वेक्सीनेटरों व कर्मचारियों सहित अन्य चिकित्सकों को गुलाब की कली देकर सम्मानित किया। भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता उप जिलाचिकित्सालय पहुंचे व वहां जाकर चिकित्सकों को भाजपा स्थापना दिवस सेवा सप्ताह के तहत गुलाब की कली देकर सम्मानित किया व उनके द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि गत दो वर्ष में कोरोना जिन चिकित्सकों ने कोरोना वेक्सीनेशन में सहयोग किया उन्हें पार्टी के निर्देश पर सेवा सप्ताह के तहत सम्मानित करने को कहा गया था जिस पर पार्टी ने मसूरी उप जिलाचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह, कोरोना अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने विशेष सहयोग किया ऐसे सहयोग करने वाले चिकित्सकों, वेक्सीनेटरों व सहयोगी स्टॉफ को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी में सबसे अधिक वेक्सीनेशन किया गया जो चिकित्सकों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया। इस मौके पर उनका धन्यवाद भी किया गया। इस मौके पर उप जिलाचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जिस सेवा भाव से चिकित्सकों ने वेक्सीनेशन का कार्य किया वह निश्चित ही सराहनीय है व भाजपा ने ऐसे चिकित्सकों व स्टॉफ को सम्मानित किया इसके लिए मंत्री गणेश जोशी व भाजपा मसूरी मंडल का विशेष आभार है। उन्होंने कहा कि मसूरी में करीब करीब शत प्रतिशत वेक्सीनेशन किया गया। वहीं 15 से 18 आयु वर्ग में भी टीकारण पूरा हो गया है। सम्मानित होने वालो में डा. यतेंद सिंह, डा. विरेंद्र पांगती, डा. खजान सिंह, डा. मनीषा पुंडीर, डा. अमृता, डा. मीता श्रीवास्तव सहित वेक्सीनेटर व अन्य स्टॉफ हैं। कार्यक्रम में भाजपा मंहामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, राजेश गुप्ता व शालिनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।