भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं शुभारंभ
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में चल रही भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36 वीं प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता –
2024 का उद्धघाटन आज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेंद्र भट्ट (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, राज्यसभा सांसद), कुलदीप कुमार (पूर्व विधायक विकासनगर, नत्थी लाल बंगवाल (संभाग निरीक्षक गढ़वाल संभाग,
विद्या भारती) रविंद्र रावत (प्रांत खेल संयोजक, विद्या भारती), अब्बल सिंह तोपाल (प्रांत खेल प्रमुख, विद्या भारती) स्वराज चौहान (पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख,कालसी ब्लॉक) , विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, प्रेमचंद जैन के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत के निमित्त स्वागत गान जौनसारी लोक नृत्य तथा कुमाऊनी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न इवेंट्स 100 मीटर, 200 मी, 400 मी, 1500 मी, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेक आदि में प्रतिभाग किया जिसमें
अंडर-19 बालक 100 मीटर दौड़ – प्रियांशु कोरंगा(नैनीताल) प्रथम, सोनू(देहरादून) द्वितीय, रोहित नेगी(अल्मोड़ा) तृतीय, 800 मीटर दौड़ आर्यवीर (हरिद्वार) प्रथम, रूद्र सिंह (चंपावत) द्वितीय, प्रवीण (उत्तरकाशी) तृतीय,
अंडर-19 बालिका 100 मीटर दौड़ नेहा (चंपावत) प्रथम, शिवानी (देहरादून) द्वितीय, कृतिका (चमोली) तृतीय, 800 मीटर दौड़ रवीना (देहरादून) प्रथम, ममता (चमोली) द्वितीय, दिया (रुद्रपुर) तृतीय अंडर 17 बालक 100 मीटर दौड़ आयुष (रुद्रपुर) प्रथम, देवेश (चंपावत) द्वितीय, दीपांशु (बागेश्वर) तृतीय अंडर 17 बालिका 100 मीटर दौड़ अनुष्का (अल्मोड़ा) प्रथम, अंशिका (उत्तरकाशी) द्वितीय, निकिता (रुद्रपुर) तृतीय अंडर 17 बालिका गोला फेंक तनु (देहरादून) प्रथम, संजना (काशीपुर) द्वितीय, रितिका भट्ट (देहरादून) तृतीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के कुल 450 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं व 50 से अधिक खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक, निर्णायक तथा संरक्षक आदि के साथ-साथ इंद्र सिंह परमार, नरेश चौहान, मनोज रयाल, धन सिंह सजवाण, वेद प्रकाश, नीरज अग्रवाल, बाज सिंह, छत्रपाल सिंह, त्रिवेंद्र, नरेंद्र चौहान (खेल अधिकारी) नरेंद्र तोमर उपस्थित रहे।