FeaturedUttarakhand News
पछवादून तथा पर्वतीय क्षेत्र के मानसिक रोगीयों तथा नशे के आदी मरीज़ों के लिए चौहान अस्पताल में साप्ताहिक क्लिनिक का किया शुभारम्भ

देहरादून विकासनगर, आज 1 दिसम्बर 22 को डॉक्टर चौहान ने की समाज में बढ़ती मानसिक समस्यायें तथा नशे की आदत से युवाओं के भविष्य तथा उनके पारिवारिक जीवन पर बुरा असर हो रहा है।इन्ही समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से डा० चौहान अस्पताल, विकास नगर में 1 दिसंबर 2022 से प्रत्येक बृहस्पति वार को साप्ताहिक क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है !
इसका उद्घाटन वीर केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर की प्रोफ़ेसर एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा०राज कुमारी चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा की समाज में बढ़ते नशे की बुराई को दूर करने के लिये अन्य उपायों के साथ-साथ महिलाओं को आगे आना होगा ! मानसिक रोग विशेषज्ञ डा० दिव्या घई ने कहा की इस साप्ताहिक क्लीनिक से पछवादून तथा पर्वतीय क्षेत्र के मानसिक रोगीयों तथा नशे के आदी मरीज़ों को लाभ मिलेगा ! इस अवसर पर कँवलजीत भंडारी,विवेक भंडारी,आशा शर्मा,राकेश वर्मा,अजित चौधरी,कमल राज,पूजा वर्मा,मोना कश्यप, निलू,शालू थापा, मसरूफ़ा,कल्पना,करुणा,राहुल, डोलीं तथा सोमबाला आदि उपस्तिथ रहे !
Related posts:
देहरादून, नाबालिक के साथ दुराचार के आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत, 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को पुल...
मुख्यमंत्री ने करण राज़दान की आगामी 7 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म “हिन्दुत्व” का पोस्टर रिली...
राजकीय डिग्री कॉलेज त्यूनी मे एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा...