FeaturedUttarakhand News
डाकपत्थर महाविद्यालय में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।


विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापिता की बहन सुश्री सविता, पूर्व प्रधान डाकपत्थर सुबोध गोयल, नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी तथा
योग प्रशिक्षक अमित नेगी के दिशा निर्देशन में योग कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। योग का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व स्वागत संदेश के साथ किया गया।
प्रचार्य द्वारा संबोधन स्वरूप कहा गया कि किस प्रकार अपने जीवन में योग के माध्यम से नियंत्रित जीवन, अनुशाषित व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाया जा सकता है। इस अवसर पर लगभग 90 छात्र-छात्राओं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।
सुश्री सविता जी ने राजयोग के बारे में विस्तार से चर्चा परिचर्चा की जिसमें उन्होंने मन को नियंत्रित करने के बारे में समझाया । योग गुरु अमित नेगी ने आसनों का प्रदर्शन करते हुए मयूरासन, धनुरासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि की प्रस्तुति कर सभी को प्रशिक्षण भी दिया। योग कार्यक्रम में डॉक्टर निरंजन प्रजापति, डॉक्टर दीप्ति बगवाड़ी, डॉ विनोद रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन, प्रधान सहायक आशीष राणा, अरविंद नेगी, श्रीमती दीपा थापा, अभिषेक गौड़ आदि उपस्थित रहे।