देहरादून, आज परेड ग्राउंड स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय मे अनुसूचित मोर्चा का परिचय सम्मेलन किया गया। अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्या का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस परिचय कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बीजेपी की नियत और नीति को प्रदेश भर मे घर-घर पहुंचाओ और एस सी एस टी समाज को एकता के सूत्र मे बांध कर सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यालय प्रभारी संदीप मुखर्जी,पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना,सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य जयपाल वाल्मीकि,धर्मपाल घाघट,पूर्व डीएसपी जगराम सिंह,मदन वाल्मीकि,राजीव राजोरिया,विशाल अनन्त,चंदन कनोजिया,राजीव रंजन,शालिनी सिद्धू सहित बढ़ी संख्या मे अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्येकर्ता मौजूद रहे।