ओमीक्रोन से बेपरवाह पर्यटन विभाग मालरोड पर लगा रहा फूड फेस्टिवल।

ओमीक्रोन से बेपरवाह पर्यटन विभाग मालरोड पर लगा रहा फूड फेस्टिवल।
मसूरी। ओमीक्रोन वायरस व कोरोना वायरस के बढते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित कर दिया लेकिन पर्यटन विभाग मालरोड पर तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल 27 से 27 दिसंबर तक आयोजित कर रहा है। जबकि प्रशासन लगातार सामाजिक दूरी बनाये रखने व कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दे रहा है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में नये साल का जश्न मनाने वालों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। मसूरी के अधिकांश होटल बुक हो गये हैं जबकि दूसरी ओर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि रात को दस बजे के बाद कोई कार्यक्रम नहीं होंगे, सौ से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे।
वहीं दूसरी ओर पर्यटन विभाग मालरोड पर भीड़ होने के बाद भी फूड फेस्टिवल लगा रहा है ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का पालन किस तरह किया जायेगा। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमण फैलेगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
जब फूड फेस्टिवल लगेगा तो निश्चित की खाने वालों की भीड़ उमडे़गी ऐसे में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाना संभव नहीं है।