मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती कफुल्टी गांव में महासू देवता का जागड़ा आयोजित किया गया जिसमें रात भर धार्मिक पूजा अर्चना की गई व महासू देवता की डोली को नचाया गया वहीं श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
मसूरी के निकटवती कफुल्टी गांव में महासू देवता का जागडा बडे धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। जिसके तहत कालिरात्रि को रात भर मंदिर में धार्मिक आयोजन किए गये व देवता की डोली को नचाया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं मंिदर प्रागण मंे देवता अवतरित हुए व श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि गांव में लंबे समय से महासू देवता का जागड़ा मनाया जाता रहा है। उन्हांेने कहा कि सभी गांव क्षेत्र वासियों पर भगवान महासू की कृपा व आशीर्वाद वर्ष भर बना रहता है। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद डंगवाल, तारा सिहं, सुंदर सिंह, हुकुम सिंह, सुमार सिंह, भीम सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश प्रसाद डंगवाल, जगत सिंह, भगत दास व गुडडू दास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व आस पास के क्षेत्रों से आये श्रद्धालु मौजूद रहे।