दीपक सैलवान: लक्खीबाग़ चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को कार्य मे लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित। देहरादून, आज 3 दिसंबर 22 को कोतवाली नगर अंतर्गत लक्खीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी को अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504 व 506 मे भादवी की विवेचना मे लापरवाही बरतने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने पर गंभीर आरोप को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले मे लक्खीबाग चौकी मे 25-11-2022 को एक तहरीर मृतक के परिजनों द्वारा मारपीट की दी गई थी,जिसमे कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की थी। उसके बाद युवक को एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई।