मसूरी। लैंंस कार्ट का मसूरी में पहला शोरूम खुल गया जिसका उदघाटन लैंसकार्ट के संस्थापक अमित चौधरी व दीपाली साहनी ने रीबन काट कर किया। मालरोड लाइब्रेरी में लैस कार्ट के शोरूम खुलने पर संस्थापक अमित चौधरी ने कहा कि मसूरी में यह पहला शोरूम है जिसका लाभ मसूरी के लोगों को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में लैंसकार्ट के 25 सौ शोरूम है। उन्होने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में मसूरी रोटरी क्लब के साथ मसूरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र परीक्षण के निःशुल्क शिविर लगाये जायेगे व निःशुल्क चश्में भी वितरित किए जायेगेे। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसरी में लैंसकार्ट के आने से लोगों को सुविधा मिलेगी व उत्तम क्वालिटी के चश्में मिलेंगे। वहीं कंपनी निःशुल्क आंखों का टेस्ट कर रही है वहीं एक चश्मा खरीदने पर एक फ्री दे रही है। जिसका लाभ मसूरी वासियों को मिलेगा व उन्हें अब चश्मा खरीदने के लिए मसूरी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर उत्तराख्ंाड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, लैंसकार्ट के उत्तर भारत हेड गगनीत सिंह, शलभ गर्ग, अनु गर्ग, शिव अरोड़ा, नागेद्र उनियाल, जोगेदर सिंह, राजेश शर्मा, स्वतंत्र कुमार, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।