फॉल में आये मलवे को स्थानीय दुकानदारों ने श्रमदान कर साफ किया।
मसूरी। गत दिवस हुई मूसलाधर बारिश के कारण कैंपटी फाल ने रौद्र रूप धारण कर लिया था जिस कारण फॉल पर जहां पर्यटक नहाते हैं उसमें मलवा बजरी पत्त्थर भर गये जिसे आस पास के स्थानीय दुकानदारों ने श्रमदान कर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साफ किया व पर्यटकों के लिए नहाने का तालाब पूर्व की भांति बना दिया। गत दिवस की भारी बारिश के कारण कैंपटी फॉल ने रौद्र रूप धारण कर लिया था जिसके कारण वहां पर पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई थी, लेकिन फॉल के तालाब में बारिश के साथ भारी मात्रा में मलवा तालाब में आ गया व पर्यटकों के नहाने का स्थान नहीं रहा जिस पर स्थानीय व्यापारियों ने मिलकर श्रम दान किया व चार घंटे लगातार कार्य करने के बाद मलवे को हटा कर पर्यटकों के लिए तालाब बनाया गया ताकि पर्यटक नहाने का आनंद ले सकें। क्यों कि अगर तालाब को साफ नहीं करते तो पर्यटकों को यहां आने का लाभ नहीं मिलता व सरकार के भरोसे रहते तो इसे साफ करने मंे लंबा समय लग जाता ऐसे में व्यापारियों ने अपने व्यवसाय हित व पर्यटकों के हित में मलवे को हटाया ताकि पर्यटक फॉल का आनंद ले सकें व दुकानदारों का व्यवसाय भी चल सके। फाल साफ करने वालों में मुख्यतः बबलू सिंह पंवार, जयवीर, लोकेंद्र सेमवाल, साजन रावत, मनीष रावत, रमेश नौटियाल, आशीष, विनोद चौहान, अर्जुन, गोलू, कमल, अंकित राणा, सुनील रावत, अमित, विक्रम पंवार, हिमांशु नौटियाल, संजय रावत, नागेंद्र पंवार, सुमन लाल नैटियाल, जितेंद्र रावत आदि थे।