FeaturedUttarakhand News

चित्रकला प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर ने ओवर ऑल ट्राफी कब्जाई।

चित्रकला प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर ने ओवर ऑल ट्राफी कब्जाई।

मसूरी। लायंस क्लब मसूरी हिल्स के तत्वाधान में आयेाजित 32वीं मास्टर नवीन शर्मा स्मृति स्थल चित्रकला प्रतियोगिता में ओवर ऑल ट्राफी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने जीती।
गांधी निवास सोसायटी सभागार में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने

प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई दी व बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया व कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में उत्साह वर्धन में महत्वपूर्ण योगदान करती हैं। वहीं महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने प्रतिभाग करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का आयोजन मदन मोहन शर्मा के दिवंगत पुत्र नवीन शर्मा याद में किया जाता है। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुरभि रावत, डा. सृष्टि कर्णवाल, व माधुरी शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में युद्ध और शांति, जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई जिसके सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के सुधांशु ने पहला, इसी विद्यालय की पायल नेगी ने दूसरा व इसी विद्यालय की आंचल पंवार ने तीसरा व संेट लारेंस की आयुष ने चौथा स्थान हासिल किया वहीं मध्य वर्ग में राउवि किताबघर के शगुन ने पहला, ओकग्रोव की निशा ने दूसरा, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की जोया ने तीसरा व रमादेवी इंटर कालेज के आयुष ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में ओकग्रोव की सोनाक्षी ने पहला, सेंट लारेंस की प्रियांशनी ने दूसरा, लार्ड लक्ष्मी नारायण की हर्षिता ने तीसरा व इसी विद्यालय की सखम ने चौथा सथान हासिल किया। इस मौके पर लायंस क्लब मसूरी हिल्स के अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, अनुज तायल, राकेश नारायण माथुर, एएस पंवार, ममता भाटिया, रजनी पंवार, जीके गुप्ता, मधुलिका माथुर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button