मालरोड पर दून व्यू ढकने पर एमडीडीए नहीं कर रहा कोई कार्यवाही।
मसूरी। माल रोड सहित अन्य स्थानों पर दून व्यू को ढकने का कार्य किया जा रहा है जिसके प्रति एमडीडीए मौन है। अब मसूरी से दून व्यू बहुत कम स्थानों से नजर आता है। होटल पद्मनी निवास के पास अवैध निर्माण किया गया है जिससे पूरा दून व्यू ढक गया है जिसकी शिकायत एमडीडीए में भी की गई लेकिन एमसीडी द्वारा इस दिशा में कोई भी कार्यवाही नहीं जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके द्वारा 2 माह पूर्व इसकी शिकायत एमडीडीए में की गई थी लेकिन इस पर एमडीडीए द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जबकि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में सभी विभागों की बैठक कर मसूरी में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं अब देखना यह है कि कैबिनेट मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश पर एमडीडीए द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। जबकि मसूरी में अन्य भी कई ऐसे भवन बन गये हैं जिन्होंने दून व्यू ढक दिया है लेकिन इस ओर एमडीडीए ने ध्यान नहीं दिया जबकि पूर्व में दून व्यू न ढके इस बात का ध्यान रखा जाता था। लेकिन इस दिशा में न ही प्रशासन ने ध्यान दिया न ही संबंधित विभागों ने ऐसे में जो पर्यटक पहले मसूरी आकर दून व्यू का आनंद लेता था अब नहीं ले पाता उन्हें दून व्यू देखने के लिए ऐसे स्थान पर जाना पड़ता है जहां से व्यू दिखे। जबकि पहले पूरी मालरोड से दून व्यू दिखता था और पर्यटक मालरोड की बैंच पर बैठकर दून व्यू का आनंद लेता था।