सर्वे का मैदान खुलाने के लिए मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया।
मसूरी। भाजपा मसूरी मंडल के उपाध्यक्ष अभिलाष ने मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया व मांग की कि मसूरी के सर्वे ग्राउंड को खिलाड़ियों व अन्य गतिविधियों के लिए खोला जाय। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी में सर्वे का मैदान है जो मसूरी का एकमात्र मैदान है लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार की खेल गतिविधि या अन्य गतिविधि नहीं करने दी जाती। न ही सर्वे परमिशन देता है। इन दिनों पुलिस की भर्ती खुली है जिसकी तैयारी के लिए युवाओं को मैदान की जरूरत है लेकिन सर्वे का मैदान लंबे समय से बंद किया हुआ है। ऐसे में पुलिस भर्ती मेें प्रतिभाग करने वाले युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सर्वे के मैदान को एक समय सीमा के तहत खुलवाया जाय ताकि युवक वहां जाकर भर्ती की तैयारी दौड़ वर्जिस आदि कर सकें।