FeaturedUttarakhand News

उत्तराखंड अंडर-19 टीम की खिलाड़ी अंकिता शाह व जिज्ञासा तोमर को बीसीसीआई द्वारा आयोजित वनडे ट्रॉफी जीत कर विकासनगर पहुंचने पर विधायक ने किया सम्मानित

आज दिनांक 27 दिसंबर 2022 को ब्लॉक सभागार विकासनगर मैं माननीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान जी के द्वारा उत्तराखंड अंडर-19 टीम की खिलाड़ी अंकिता शाह व जिज्ञासा तोमर को बीसीसीआई द्वारा आयोजित वनडे ट्रॉफी जीत जीत कर विकासनगर पहुंचने पर सम्मानित किया गया।

माननीय विधायक जी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। माननीय विधायक जी ने इन बालिकाओं की सफलता को क्षेत्र की अन्य बालिका वह बालकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया

और उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भविष्य में भी पछुआदून के बालक व बालिका राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।

आपको बताते चलें कि अंकिता शाह ने उत्तराखंड उत्तराखंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज के रूप में सभी मैचों में अहम भूमिका निभाई।

 इसके साथ साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कई अहम मैचों में अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से प्रतिद्वंदी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा। जिज्ञासा तोमर जो कि एक तेज गति की ओपनर गेंदबाज है

 ने अपनी गेंदबाजी से इस प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मुकाबले में भी जिज्ञासा तोमर ने मुंबई के ओपनर बल्लेबाज को पहले ही ओवर में पवेलियन वापस भेजा और इसके बाद पूरे मैच में मुंबई की टीम संभल नहीं पाई।

आपको यह भी बताते चलें की उतराखंड टीम बीसीसीआई की वनडे ट्रॉफी लगातार दूसरी बार जीती है और यह एक ऐतिहासिक पल है। हम सभी के लिए गर्व की बात यह है कि इस टीम की ओपनर बल्लेबाज और ओपनर गेंदबाज दोनों ही पछवादून जौनसार बावर क्षेत्र से हैं। दोनों बालिकाएं रेनबो चिल्ड्रंस एकेडमी इंटर कॉलेज की छात्राएं रह चुकी हैं और वर्तमान में विद्यालय में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण कोच निशांत पवार के सानिध्य में ले रही हैं। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती पवार जी ने बालिकाओं की इस उपलब्धि को न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण क्षेत्र की उपलब्धि बताया। कोच निशांत पवार जी ने बताया कि इन बालिकाओं ने निरंतर परिश्रम किया है, कोविड-19 के समय भी बालिकाओं ने विद्यालय में ही रुक कर पूरे 6 महीने लगातार प्रशिक्षण किया था। अर्थात कोविड भी इनके प्रशिक्षण पर कोई प्रभाव नहीं डाल सका था। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू जी, डॉ अजय वर्मा जी, श्रीमती सोनाली वर्मा जी, आचार्य आशीष शर्मा जी, आदित्य तोमर जी, लक्ष्य पवार जी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button