देहरादून,आज दिनांक 13 जून 2023 को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर अनुसूचित मोर्चा महानगर के द्वारा एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास ने सभी पत्रकार बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान के तहत अनुसूचित मोर्चे के अंतर्गत भी कार्यक्रम नियत किए गए हैं,केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद की सरकार ने अनेको अनेक कार्य किए हैं 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत माननीय नरेंद्र मोदी ने की थी।पीएम आवास योजना 2016 में ग्रामीण लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए इस योजना में सीधे तौर पर लाभान्वित 1.61 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी अनुसूचित जाति परिवार के हैं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि ना मानकर अपितु उनको तीर्थ स्थल का सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा ही संभव हुआ।। 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया जो कि अनुसूचित जाति समाज के लिए बड़े सम्मान का विषय है। हमारे प्रदेश की सरकार अंतोदय को समर्पित सरकार है गरीब परिवारों को तीन सिलेंडर उपलब्ध कराये गए।मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महालक्ष्मी किट प्रदान की जा रही है। अनुचित मोर्चा महानगर की अध्यक्ष विशाल कुमार ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कहा और कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे अनुसूचित समाज में कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार समाज के लिए काम कर रहे हैं योजनाओं के तहत अस्पतालों में निशुल्क जांच प्रदान की जा रही हैं उत्तराखंड प्रदेश के लगभग 55 हजार गरीब परिवारों को आवास प्राप्त हो चुका है। प्रेस वार्ता में पार्षद विशाल कुमार उन्नत, हिमांशु कुमार,रंजीत कुमार,अनिल कुमार, कमल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।