FeaturedUttarakhand News

नगर पालिका परिषद ने कर्मचारी के पुत्र का पीसीएस पास करने पर सम्मान किया।

नगर पालिका परिषद ने कर्मचारी के पुत्र का पीसीएस पास करने पर सम्मान किया।

नगर पालिका परिषद की ओर से नगर पालिका कर्मचारी चंद्र सिंह रावत के पुत्र अनिल रावत के पीसीएस परीक्षा पास कर एसडीएम पद पर नियुक्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के पुत्रों में यह तीसरा युवक है जिन्होंने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है।


नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि पालिका के कर्मचारी चंद्र सिंह के पुत्र के पीसीएस परीक्षा पास करने पर नगर पालिका में खुशी की लहर है व सम्मान समारोह आयोजित किया गया ताकि अन्य कर्मचारियों के बच्चे भी इनसे प्रेरणा ले सके। इस मौके पर नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक चंद्र प्रकाश बडोनी ने कहाकि चंद्र सिह रावत के बेटे अनिल रावत के पीसीएस बनने पर पालिका परिवार गौरव महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व नगर पालिका कर्मचारी के पुत्र अनिल रतूडी आईपीएस बने व उनके बाद राम सिंह रावत के बेटे दीपक रावत आईएएस बने जो अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर तैनात है। उन्होेने कहा कि अनिल ने कड़ी मेहनत कर पीसीएस की परीक्षा पास की वहीं यह नगर पालिका के कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस मौके पर अनिल रावत ने कहा कि नगर पालिका परिषद ने सम्मानित किया तथा मेरा परिवार इसी नगर पालिका से पलता है। उन्होंने अपनी पीसीएस तक की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया व कहा कि जो मुझे समाज ने दिया उसे लौटाना चाहता हूूं। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, चंद्र प्रकाश बडोनी, सहित पालिका केे कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button