मसूरी गर्ल्स एनएसएस शिविर का सप्ताह भर की रिपोर्ट प्र्रस्तुत करने के साथ संपन्न।
मसूरी। आर एन भार्गव इंटर कालेज में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। आरएन भार्गव इंटर कालेज के सभागार मे मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस शिविर समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयसेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड व संस्कार युक्त उत्तराखंड विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला पुरोहित ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में सेवित क्ष़्ोत्र में नशा मुक्ति पर संकल्प पत्र भरवाये गये। नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा मुख्य चौराहों पर नुक्कड नाटक किए गये। वहीं शिविर का जिला समन्वयक डीआर रवि ने निरीक्षण किया। सभी स्वयंसेवियों ने शिविर में बडे़ अनुशासन से कार्य किया। समापन कार्यक्रम में स्वयसेवियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, प्रधानाचार्य आरएन भार्गव इंटर कालेज अनुज तायल, प्रधानाचार्या मसूरी गर्ल्स इटर कालेज अनीता डबराल, प्रभा थपलियाल, नीलम चौहान आदि मौजूद रहे।