मसूरी। मंत्री गणेश जोशी ने किंक्रेग स्थित पार्किंग का निरीक्षण किया व लोक निर्माण विभाग तथा एमडीडीए के अधिकारियों से वार्ता की।

मसूरी। मंत्री गणेश जोशी ने किंक्रेग स्थित पार्किंग का निरीक्षण किया व लोक निर्माण विभाग तथा एमडीडीए के अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबंर को पार्किंग सहित टाउन हाल का लोकार्पण होना है व इसी दिन यमुना पेयजल योजना व सिफन कोर्ट के बेघरों के लिए माता मंगला द्वारा बनाये जाने वाली आवासीय कालोनी का शिलान्यास आईडीएच में किया जाना है।
प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने किंक्रेग में 20 दिसंबंर को लोकार्पण होने वाली पार्किंग का निरीक्षण किया व अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीस दिसंबर को मुख्य मंत्री पाकिर्ं्रग सहित टाउनहाल का लोकार्पण करेंगे व साथ ही आईडीएच में सिफन कोर्ट के विस्थापितों के लिए बनने वाले आवासों का व यमुना पेयजल योजना का शिलान्यास भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्किं्रग बनने के बाद कुछ राहत मिलेगी वहीं जीरो प्वाइंट पर भी एक पार्किग बनने जा रही है ताकि जाम से निजात मिल सके वहीं कार्ट मेंकजी रोड से एक टर्नल बननी है लेकिन इसका कार्य थोड़ा विलंब हो गया है। पहले यह सात सौ करोड में बननी थी अब यह आठ सौ 37 करोड की बननी है
जिसकी डीपीआर तैयार हो रही है जिसका कार्य जनवरी में शुरू हो जायेगा। राधा भवन में स्टेट गेस्ट हाउस बनने पर कहा कि इसमें कितनी प्रगति हुई है इसमें मुख्य सचिव से बात की जा रही है और आने वाले समय में जमीन एक्वायर करने के बाद इस ओर कार्य किया जायेगा। उन्होंने सिफन कोर्ट पर विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें इस मामले में राजनीति करनी है वह करते रहे हम काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमुख अभियंता लोनिवि प्रमोद कुमार, मुख्य अभियंता सीएम पांडे, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेद्र सिंह खेड़ा, संसार सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल व महामंत्री कुशाल राणा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी में पुराना टाउन हाल का पुनर्निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री कर रहे हैं इसमें दो सौ से अधिक वाहनों की पार्किंग व गेस्ट हाउस है व सभागार है। यह मसूरी के लिए बहुत उपयोगी होगा। इसमें अस्सी प्रतिशत भागीदारी एमडीडीए व बीस प्रतिशत भागीदारी नगर पालिका की है। मुख्य अभियंता लोनिवि पांडे ने कहा कि 32 करोड की लागत से 212 वाहनों की पार्किग बनाई गई है। उन्होंने कहा कि लोनिवि ने निर्माण कर दिया है इसे पर्यटन विभाग को सौंपा जायेगा व उन्हीं के माध्यम से संचालन किया जायेगा।
मुंख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करेगी कांग्रेस व सिफन कोर्ट के लोग।
मसूरी। कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व अध्यक्ष मंडी परिषद उपेंद्र थापली ने कहा है कि किंक्रेग पार्किंग में अगर शिलान्यास का पटट नहीं लगाया गया तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि किंक्रेग स्थित पार्किंग कांग्रेस सरकार की देन है व तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसका शिलान्यास किया था लेकिन भाजपा ने उनके शिलान्यास के पत्थर को हटा दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पार्किंग का लोकार्पण करें यह अच्छी बात है लेकिन शिलान्यास का पत्थर अगर नहीं लगाया गया तो विरोध किया जायेगा यह बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है। अगर भाजपा वाले पत्थ्र लगा देते है तो विरोध नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो योजना कांग्रेस के कार्य में बनी उसका पत्थर नहीं हटाना चाहिए। भाजपा ने दस साल में कोई कार्य नहीं किया है जो योजना बनाई वह आज तक पूरी नहीं की गई। पानी की लाइन का कार्य पूरा नहीं किया गया भाजपा केवल लोगों को बरगलाने का कार्य करती है। वन टाइम सेटेलमेंट करें तो बात है। पचास मीटर में मकान बनाने की घोषणा की लेकिन एक भी मकान नहीं बनने दिया जा रहा।
वहीं दूसरी ओर सिफन कोर्ट बेघर समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा है कि 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष सिफन कोर्ट के मजदूरों के आवास वापस देने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन टाउन हाल के गेट पर प्रातः 10 बजे से करेंगे।