मसूरी। हेंपटन कोर्ट से बारह कैंची जाने वाले मार्ग पर असामाजिक तत्वों से हो रही परेशानी को लेकर क्लिफ काटेज निवासियों ने कोतवाली में जाकर प्रार्थना पत्र दिया व समस्या का समाधान करने की मांग की। वहीं चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया व जनता असुरक्षित महसूस करेगी तो आंदोलन किया जायेगा। हेंपटन कोर्ट बाहर कैंची मार्ग पर लगातार बढ़ रहे असाजिक तत्वों की गतिविधियों से परेशान होकर क्लिफ काटेज निवासियों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। पत्र में कहा गया है कि इस क्षेत्र में हर रोज शाम को चार बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है तथा उनकी गतिविधियों से क्षेत्र की जनता परेशान है। वहीं इस क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को उनकी गतिविधियों से भारी परेशानी हो रही है। तथा बहू बेटियों का निकलना दूभर हो गया है। पत्र में कहा गया है कि ये असामाजिक तत्व वहां पर विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन करते है जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है व वहां से निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के कारण महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। मांग की गई कि इस क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाय व आम जनता को सुरक्षा प्रदान की जाय। साथ ही चेतावनी दी कि यदि इस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र बर्त्वाल व देवेंद्र उनियाल प्रमुख है।