FeaturedUttarakhand News
नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी बिरेंदर् गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया पहुंचे उत्तराखण्ड दौरे पर आप कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिला।



अब वो दिन दूर नही की उत्तराखण्ड में भी आप की सरकार होगी और प्रदेश की मूल समस्याओं को एक इमानदार सरकार ही दूर कर सकती है आज प्रदेश में स्वास्थ सुविधाय हो या स्कूल बिजली हो या पानी सड़क या रोजगार प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।आने वाले दिनों में संगठन को और अधिक मजबूत किया जायेगा।और प्रदेश की भाजपा सरकार की कुनीतिओ को जनता के सामने रखने काम आम आदमी पार्टी करेगी।