भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, कडाके की सर्दी से परेशानी।
मसूरी। पर्यटन नगरी में गत दो दिनों से दिन रात लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन प्र्रभावित हो गया। वहीं पर्यटकों को भी होटलों में कैद रहने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों को गर्म कपडे पहनने पर मजबूर होना पड़ा। पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो गया।
सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है जो कड़ाके की सर्दी केे बीच स्कूल जा रहे हैं। बारिश होने के कारण घूमने आये पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व उन्हें होटलांे में ही दिन गुजारने पर मजबूर होना पड़ा। बारिश के कारण सर्दी बढ जाने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर विवश होना पड़ा व आग के सहारे दिन काटना पड़ रहा है। जबकि मई माह शुरू हो चुका है और इस वर्ष अभी तक सर्दी जाने का नाम नहीं ले रही है। बारिश के कारण तापमान भी काफी गिर गया। बारिश के कारण बाजारों में भी रौनक नजर नहीं आ रही है व पर्यटक स्थलों पर भी पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं।