अब महिला रोगियों को उपचार के लिए नहीं जाना पडेगा देहरादून।
मसूरी। उप जिला चिकित्सालय में हाल ही में तैनात महिला चिकित्सा विशेषज्ञ डा. शैली सिंह ने कहा कि अब किसी भी महिला रोगी व गर्भवती महिला को देहरादून नहीं जाना पड़ेगा उनकी पूरी चिकित्सा व आपरेशन यहीं पर किए जायेंगे तथा व मसूरी में 24 घंटे सेवा देंगी।
उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय में महिला चिकित्सक गायनेको लॉजिस्ट की सुविधा नहीं होने से महिला रोगियों को देहरादून जाना पड़ता था लेकिन अब मसूरी उप जिलाचिकित्सालय में महिला रोग विशेषज्ञ डा. शैली सिंह की नियुक्ति हो गई है। इस संबध में उन्होंने बताया कि अब मसूरी की महिला रोगियों को देहरादून नहीं जाने दिया जायेगा यहीं पर पूरा उपचार किया जायेगा यहां तक कि शीघ्र ही आपरेशन की सुविधा भी यहीं पर होगी व जब तक आपरेशन थियेटर तैयार नहीं होता तब तक ऐसी महिला रोगियों को आपरेशन के लिए देहरादून दून चिकित्सालय या गांधी शताब्दी अस्पताल यहीं से रैफर किया जायेगा ताकि उन्हें समय से उपचार मिल सके। उन्होंने मसूरी की महिलाओं को संदेश दिया कि वह एक बार यहां आकर अपना हेल्थ चेकअप करायें ताकि उन्हें अगर कोई रोग होगा तो पता चल सकेगा। उन्होने कहा कि अगर कोई गर्भवती महिलाएं है वह यहां आये ताकि उनका विधिवत पूरा चैकप किया जा सके उनका अल्ट्रासांउड किया जा सके व उनकी बुकिंग हो सके। वहीं जिन गर्भवती महिलाओं को हयूमोग्लोविन कम है या जिनका पहले आबर्सन हो चुका है, जिनके पेट में दो बच्चे है या जिनका पहले से आपरेशन हो चुका है ऐसी महिलाओं को हायरेस कैटेगरी में रख कर उनकी अतिरिक्त उपयुक्त देखभाल उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी आपरेशन थियेटर नहीं है, न ही स्टाफ है न आपरेशन की टीम है जिसकी व्यवस्था की जा रही है जैसे ही यह तैयार हो जायेगा तो सभी आपरेशन यहीं पर होगे उन्हें देहरादून नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि मै नहीं चाहती कि मसूरी से एक भी केस देहरादून आपरेशन के लिए जाय। उन्होंने कहा कि मै चौबीस घंटे सहयोग व सेवा देने को तैयार हूं व मसूरी में ही रहती हूं जब भी रात या कभी भी जरूरत हो अस्पताल आ सकती हूं। लेकिन सभी प्रयास करें कि अस्पताल में शीघ्र ओटी का स्टाफ आ जाये व सुविधाएं मिल जायें उसके बाद एक भी आपरेशन की महिला रोगी को देहरादून नहीं जाने दिया जायेगा।