एनएसएस की छात्राओं ने रैली निकाल नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का आहवान किया।
मसूरी। सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत स्वयंसेवी छात्राओं ने लंढौर बाजार में रैली निकाल कर नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने एव कोविड- 19 के प्रति आम जनता को जागरूक किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्यसमाज में लगे सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस शिविर मंे प्रातः स्वयंसेवियों ने प्रार्थना व लक्ष्य गीत गाया व उसके बाद आर्य समाज से घंटा घर लंढौर बाजार, गुरूद्वारा चौक होते हुए साउथ रोड होते हुए नशा मुक्त उत्तराखंड के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली व स्वयंसेवियों ने जमकर शराब के खिलाफ नारेबाजी की व रास्ते में रूक रूक कर जनता को शराब की बुराइयों के प्रति जागरूक किया। स्वयं सेवियों ने रैली के दौरान लोगों को शराब से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया व बताया कि इससे कई घातक बीमारी होने के साथ ही परिवार से आदमी दूर हो जाता है मानसि रोगी हो जाता है। वहीं साथ ही स्वयंसेवियों ने कोरोना के प्रति जागरूक रहने का भी जनता से आहवान किया व लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने व हाथों को बार बार सेनेटाइज करने के प्रति भी जागरूक किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अर्चना रानी ने भी रैली में प्रतिभाग किया।