मसूरी। देश के संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का अनुसरण करते हुए छात्र हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के 52वां स्थापना दिवस गर्म जोशी के साथ मनाया गया व इस मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस के नेतृत्व में पहले एमपीजी कालेज में एनएसयूआई का 52वां स्थापना दिवस मनाया गया इस मौके पर नये छात्रों को एनएसयूआई की सदस्यता दी गई। व मिष्ठान वितरित किया गया। उसके बाद एनएसयूआई ने शहीद भगत सिंह चौक पर स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर एनएसयूआई के समर्थन में नारेबाजी की गई व मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर छात्र स्ंाघ अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि एनएसयूआई ने हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय संगठन को देश की तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 में शुरू किया था और उसके बाद पूरे देश में संगठन का विस्तार किया गया। इस मौके पर नये छात्रों को एनएसयूआई की विचारधारा से जोड़ा गया व मिष्ठान वितरित किया गया। व उसके बाद शहीद भगत ंिसंह चौक पर एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के साथ ही एनएसयूआई के छात्र छात्राओं में आकाश, रोहित, प्रवीन, सचिन, कुलदीप, अभिनंदन, अमन, मौजूद रहे।