FeaturedUttarakhand News

8 शातिर साउथ इंडियन चोर लाखों के माल के साथ गिरफ्तार गाड़ी के शीशे तोड़ कर चोरी को अंजाम देते थे

थाना कोतवाली नगर देहरादून ।

*अन्तर्रराज्य साउथ इण्डियन ( तमिलनाडु) टप्पेबाज गैंग के 08 शातिर अभियुक्त मय चोरी के लाखो के माल के देहरादून में गिरफ्तार ।*

दिनांक 21.3.2018 को दिन के समय थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पहली घटना एक कार फोर्ड इण्डेवर जो कि एस्लेहाल पार्किग में सडक पर खडी थी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, दूसरी घटना द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर दो कारों सेन्ट्रों तथा क्रेटा गाडी के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये, तीसरी घटना राजपुर रोड बीकानेर के सामनें खडी सफारी कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया, चौथी घटना जाखन में कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया तथा, पांचवी घटना सुभाष रोड पर कार का शीशा तोडकर बैग चोरी किया गया । एक दिन में अज्ञात टप्पेबाज चोरों नें ताबडतोड गाडियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये प्राप्त प्रार्थनों के आधार पर सम्बन्धित थाना कोतवाली नगर, डालनवाला व राजपुर अज्ञात चोरों के विरुद्द मुकदमा पंजीकृत किये गये तथा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के अनावरण के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला के निकट निर्देशन व पर्वेक्षण में थाना पुलिस व SOG की संयुक्त टीम बनाई गयी, टीम द्वारा कार्य वितरण कर समस्त घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सीसीटीबी फुटेज खगालते हुये पतारसी सुरागरसी व मुखबिरान को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा सम्पूर्ण जनपद में अज्ञात टप्पेबाजों की धरपक्कड हेतु जनपद की सीमाओं तथा समस्त चैकिंग प्वाईटों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया एंव समस्त होटल/धर्मशाला व गैस हाउसो में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करायी गयी, तथा घटना की मोड्स ओपरेन्डि के बारे में सरहदी जनपदों / राज्यों की पुलिस को भी अवगत कराकर जानकारी प्राप्त की गयी ।सीसीटीबी फुटेज व अन्य प्राप्त तथ्यों / संसूचनाओं का संकलन कर गहनता से विश्षलेष्ण किया गया तो प्रथम दृष्टया उक्त घटना में साउथ इण्डियन तमिलनाडु गैंग का होनां प्रकाश में आया गैंग की तलाश हेतु सर्विलास की मदद से थाना पुलिस व SOG टीमों को अलग – अलग स्थानों पर रवाना किया गया, इसी क्रम कल दिनांक 23.3.2018 को सूचना प्राप्त हुयी की एक साउथ इण्डियन गैंग शहर में पुनः घटना करनें की फिराक में घुम रहा है, जो कि अपनी उपस्थिति को रेलवे स्टेशन के आस पास छुपाये हुआ है, इस सूचना पर टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन के आस पास संघन चैकिंग अभियान चलाया गया तो रेलवे स्टेशन के वाणीज्य कर चैक पोस्ट के पास कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति खडें थे जो देखनें में साउथ इण्डियन प्रतीत हो रहे थे। जैसे ही इनके तरफ बढे तो यह भागनें लगे, जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता के साथ 08 व्यक्तियों को घेर- घोट कर समय करीब सायं 6:00 बजे पकड लिया। इनकें कन्धें पर बैग टगें थे इन से इनका नाम पता पूछा तो यह हिन्दी नहीं जानते कुछ समझ नही आ रहा था इनमें से एक व्यक्ति जिसका नाम दीपू है थोडी अंग्रेजी जानता है उसनें बताया कि हम सभी तमिलनाडु से हैं इनसे पूछताछ करनें के लिये एक दूभाषिये को बुलाया गया तथा इनसे पूछताछ की गयी तो जानकारी मिली की तमिलनाडु का यही वह गैंग है, जिसनें दिनांक 21.3.2018 को देहरादून में कारों के शीशे तोडकर सामान चोरी किया गया था तथा इनके कब्जे से चोरी किये गये बैग, लैपटाप, मोबाइल,कैमरा आदि बरामद किये गये, इस प्रकार गठित टीम की तत्परता से घटनाओं का 36 घण्टे के अन्दर अनावरण कर सतप्रतिशत सातिर अन्तर्यराज्यी टप्पेबाज गैंग की गिरफ्तारी व बरामदगी करनें में सफलता प्राप्त की गयी अभियुक्तगणों मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्तगण-*

1- दीपू पुत्र पार्थिबन नि0 3/113 न्यू कतुर, गांधी नगर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र करीब 31 वर्ष
2-मितरान पुत्र मोहन नि0 76 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 46 वर्ष
3-अनवालगन पुत्र पलमी स्वामी नि0 30/187 मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र51 वर्ष
4-मुरली पुत्र वीरा बतरान नि0 एच0बी0 कालोनी मलाई पट्टी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 56 वर्ष ।
5-उदया कुमार पुत्र मुनुशमी नि057 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष
6- साक्ची बेल पुत्र कृष्णन नि0 86 मिल कालोनी जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 35 वर्ष
7-शिवा पुत्र समुन्दी नि0 3/188 न्यू कतुर पुलगनुर जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 38 वर्ष
8- उमानाथ पुत्र राधाकृष्णन नि0 37 ए बटकूथरु थाना शशीनिश जिला तृच्ची तमिलनाडु उम्र 47 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1- एक लेपटोप लेनोवो कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 72/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना डालनवाला दिनांक 21/03/2018
2- एक मोबाइल नोट 2 सम्बन्धित मु0अ0स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना राजपुर दिनांक 21/03/2018
3- एक कैमरा सोनी कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0स0 144/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर दिनांक 21/03/2018
4- एक लेपटोप लेनोवो मय बैग सम्बन्धित धारा 41/102 सीआरपीसी दिनांक 21/03/2018
5- एक लेपटोप एचपी कम्पनी मय बैग सम्बन्धित मु0 अ0 स0 35/18 धारा 379/411 आईपीसी थाना राजपुर दिनांक 21/03/2018
6- रबड बैन्ड मय हियर किलिब तथा लोहे की बैरिग की गोलिया
*बरामद माल की कीमत करीब दो लाख पचास हजार रूपये (2,50,000/-)*

*पूछताछ का विवरण –*

दूभाषिये की मदद से पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि इनका मेनं लीडर दीपू है इसी नें आस पास के सभी लोगों को इक्ठा करके गैंग बनाया तथा इनकों गाडी का शीशा तोडनें के लिये रबड बैंड व हेयर पिन से गुलेल बनाकर तथा बैयरिंग की लोहे की छोटी गोलियों से गाडी का शीशा तोडना सीखाया गया दिनांक 17.3.2018 को यह सभी लोग तमिलनाडु से ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस से चले व सोमवार को आगरा पहुचे उसी दिन आगरा से बस से हरिद्वार के लिये रवाना हुये तथा मंगलवार को 10 बजे करीब हरिद्वार पंहुचे हरिद्वार में खडखडी में निर्धन धर्मशाला में रुके फिर बुद्दवार दिनांक 21.3.2018 को हरिद्वारा से देहरादून के लिये बस रवाना होकर 11 बजे के लगभग ISBTदेहरादून पंहुचे वहां से विक्रम में बैठकर सबसे पहले एस्लेहाल पंहुचकर रोड के किनारें पार्किंग में खडी ब्लैक गाडी इन्डेवेरय का शीशा तोडकर बैग चोरी किया उसके बाद आटो में बैठकर द्रोण होटल के सामनें गांधी रोड पर खडी दो गाडियों के शीशे तोडकर बैग चोरी किये गये उसके बाद विक्रम पकडकर राजपुर रोड पर बीकानेंर के सामनें खडी गाडी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया फिर जाखन में गाडी का शीशा तोडकर बैग चोरी किया तथा एक गाडी का शीशा सुभाष रोड पर तोडकर बैग चोरी किया गया इन चोरियों में दो लैपटाप व एक मोबाइल व एक कैमरा ही मिल पाया और जो कपडे व कागजात थे उनकों इन्होनें नाली में फेंक दिया इन चोरियो में इनकों कोई नगदी या ज्वैलरी आदि कीमति सामान न मिलनें के कारण यह पुनः घटना करनें की फिराक में थे कि ये पकडे गये इनके द्वारा बताया गया कि दीपू हमें 2 -2 हजार रुपये देकर लाया है तथा प्रतिदिन एक हजार रुपये और चोरी के सामान में हिस्सा भी देनें को बोलकर लाया था ।यह सब गाडी का शीशा तोडने में एक्सपट है, घटना करनें से पहले पार्किगं में खडी गाडियों को एक व्यक्ति चैक करता है कि किस गाडी में बैग रखा है गाडी को चिन्हीत करके एक व्यक्ति रबड बैंड की गुलेल तथा लोहे की गोली से शीशे को क्रेक करता है दूसरा व्यक्ति हाथ में कपडा लपेटकर शीशे को तोडकर गाडी के अन्दर रखा बैग लेकर निकल जाता है इस बीच गैंग के और सदस्य गाडी के चारों तरफ खडे होकर निगरानी करतें हैं कि कोई गाडी के पास तो नही जा रहा है, तथा अपनें सदस्यों को इशारा कर रास्ता साफ होना बताते हैं जिससे दो व्यक्ति जिसमें से एक गुलेल से शीशा क्रेक करता है तथा दूसरा शीशे को तोडकर बैग निकालकर फरार हो जाते हैं ।इनके द्वारा यह भी बताया गया है कि यह चेन्नई, आगरा, दिल्ली ,हरियाणा, चण्डीगढ, लुधियाना, अमृतसर, उत्तराखण्ड के हरिद्वार, रुडकी व देहरादून में पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुकें हैं इन चोरियों में जो भी माल मिलता है यह सब उसको आपस में बाट लेते हैं और वापस तमिलनाडु जाकर सस्ते दामों में बेच देतें हैं ।इनके द्वारा पूर्व में करीव एक वर्ष पहले देहरादून में आकर इसी प्रकार टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था ।इनके द्वारा बताया कि यह बहुत ही गरीब हैं अपनें बच्चों को पालनें के लिये चोरों का गैगं बनाकर सम्पूर्ण भारत वर्ष में ट्रेन व बस से घुमकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर रुपया कमातें हैं ।
*पुलिस टीम-*

*SOG पुलिस टीम -*
1-श्री पी0डी0 भट्ट प्रभारी SOG ,
2- का0 ललित,
3- का0 अमित,
4- का0 विपिन,
5- का0 आशीष,
6- का0 प्रमोद
*पुलिस टीम कोतवाली नगर –*
1-श्री अशोक राठौड व0 उ0 नि0 , प्रभारी कोतवाली नगर।
2- उ0 नि0 अनिल चौहान प्रभारी चौकी ल0 बाग
3- का0 अरसद , नवीन कुमार , रविशंकर ,

*पुलिस टीम डालनवाला/ राजपुर-*
1- उ0 नि0 उमेश कुमार चौकी प्रभारी जाखन
2- उ0 नि0 राजेश असवाल
3-उ0 नि0 कुलदीप टम्टा
4- का0 अनजीत
5- का0 राजेन्द्र परमार थाना राजपुर।

*नोट* -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500/- के पुरूस्कार देने की घोषणा की गई।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button