देहरादून आज 27 सितंबर को उत्तराखंड क्रांति सेना की शिकायत पर एमडीडीए ने ठाकुरपुर पलवल स्थित अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया, जो लगभग डेढ़ सौ बीघा थी। उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश में भू माफियाओं को नही पनपने देंगे ग्रामसमाज सरकारी भूमि आसामी पट्टे आदि पर कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचते हैँ।बाद में आम जनमानस परेशान होता है नक्शा पास कराने को दर दर ठोकर खाता है होम लोन नहीं मिलता फिर कोई शिकायत करे तो वह ध्वस्तीकरण किया जाता है,ऐसे में ललित श्रीवास्तव ने अनुरोध किया है की आप कोई भी जमीन ले तो एमडीडीए व आपकी तहसील मे जरूर चेक करे। साथ ही उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से कहा की ऐसे ही तत्परता से कार्य हो जिससे कोई भी व्यक्ति भविष्य में परेशान न हो ।