Nirankari NewsUttarakhand News

online सत्संग के प्रवचन निरंकारी सत्संग

🔈आन लाइन सत्संग शाम 8 से 9 बजे तक 🔈

🙏स्टेज विचार –सन्त श्री विनोद खन्ना जी (केंद्रीय प्रचारक निरंकारी कालोनी दिल्ली )

प्यार से बोलिये धन निरंकार जी

☝1 बार फिर आप सन्तो को ऑन लाइन सत्संग के माध्यम से सुनने को मिला !

☝दूनिया भी मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रही है ,मोबाइल पर ही रिस्ते और प्यार दिखाई पड़ रहे है, निभा भी रहे हैं , वही आप सन्त जन इस मोबाइल का उपयोग सन्तो को रिझाने और गुरु यश , गुरु रहमते बाटने में लगे हुए हैं , जो हर 1 सरहद को तोड़कर 1 ही रिश्ता निभा भी रहे हैं , वह है गुरूसिखि का रिश्ता !

☝हर काम छोड़कर जब सन्तो का सङ्ग , सत्संग मिलता हैं तो जीवन मे भी परिवर्तन आ जाता है !

☝रूहाना टूर प्रोगाम के दौरान 1 बहन माईक से आप बीती बता रही थी कि मैंने जीवन की सारी कमाई पूंजी बैंक के लाकर में रखी थी , बैंक में डाका पड़ गया , सब कुछ चला गया , रोती चिल्लाती रही , पास में रहने वाली 1 निरंकारी बहन बोली कि सत्संग चलिए सब ठीक हो जाएगा , उनके साथ सत्संग जाने लगी , कुछ दिन बाद ज्ञान भी मिल गया तब मुझे पता लगा कि मैने तो बहुत कुछ पा गई , मेरा सोना तो चल गया मगर बदले में मुझे हीरा मिल गया ! अगर सोना नही खोती तो हीरा नही मिलता क्योकि साध सङ्गत से नही जुड़ती ! गुरसिख इस प्रकार से सन्तुष्टि प्रदान करते हैं ,

☝ 1 सन्त अपने लड़के को पहाड़ा सिख रहे थे , 16×5=80

लडका बार बार 65 ही कह रहा था और ओ लड़के को शाबाशी भी दे रहे थे , 1 सन्त बोले क्यो गलती कर रहे है जबकि 65 नही 80 होगा , सन्त बोले कि कल तक 55 कहता था आज 65 बोला तो कल जरूर 80 बोल ही देगा , बार बार अभ्यास से 1 दिन सच से अवगत होना ही होगा ,

इसी प्रकार धीरे धीरे अभ्यास से जीवन मे परिवर्तन हो ही जाता हैं! जो साध सङ्गत की क्रीपा और गुरु की रहमत से होती है !

☝ गुरु के पल्ले को नही छोड़ना है ,जो हर जगह हमारी मदद करता है ,

☝निरंकार की सिर्फ बाते करने से ही काम नही चलेगा ,उससे भयभीत रहना है और हर जगह हाजिर नाजिर समझना है ,

☝अपने आपको मिटाना पड़ता हैं , घर परिवार में भी सबके अंदर इसका नूर देखना है!

☝सभी लोग प्रवचन सुनते है मगर कम लोगो के घट में ही  प्रवचन की बाते जाता है , क्रीपा करे कि मेरे घट में भी प्रवेश कर जाए !

☝छोटी छोटी बातों से ही मुहल्ले घर परिवार में रोशन मीनार खड़ा हो सकता हैं , जैसे —

1 सन्त से लोगो ने कहा कि पोल से बिजली का कनेक्शन ले लो मीटर नही चलेगा तो पैसे बचेंगे कोई नही देखेगा ,

सन्त जी बोले कि नही दुनिया का मालिक देख रहा है , कुछ दिन बाद बिजली विभाग के लोग हर घर की तलासी लिए तो कई लोगो को पकड़े , दास के घर पर जब चेकिंग करने सब लोग आए तो 1 अधिकारी का ध्यान सतगुरू माता जी के तस्वीर पर गई और बोला कि इस घर से चलो ये सच्चे सन्त का घर है यह गलत नही हो सकता हैं ,क्योकि ये निरंकारी का घर है!

दास ने सतगुरू का धन्यवाद भी किया और सोचने लगा कि गुरु के ऊपर अंगुली भी उठने से बचा , नही तो लोग क्या क्या कहते !

☝बहुत प्रवचन कर लिए बहुत झूठ बोल लिए , अपना जीवन बदले तो लोग भी बदलना शुरू कर देंगे !

☝सतगुरु के चरणों मे प्रार्थना , याचना अरदास हैं कि किसी को भी तन मन धन की कोई कमी न आने पाए !

☝सेवा सुमिरन सत्संग के साथ साथ भक्तों की भी सेवा करते रहे !

☝मूझे भी आशिरवाद दे कि दास और पूरा परिवार भी आप सन्तो सङ्ग जुड़ा रहे !

प्यार से कहना धन निरंकार जी

✍ लेखनी में त्रुटि हो सकती है , बक्श लीजियेगा ,

(आन लाइन सत्संग )

शाम 8 से 9 बजे तक

15 फरवरी 2018

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button