अपर मालरोड लंढौर मार्ग पर भोटिया बाजार में सीवर ओवर फ्लों होकर बहने से लोगों को परेशानी।
मसूरी। अपर मालरोड लंढौर के भोटिया मार्केट पर मुख्य मार्ग पर अचानक सीवर के बहने से अफरा तफरी मच गई। वहीं पूरी रोड पर सीवर के बहने से जहां आने जाने वालों को परेशानी हुई वहीं आस पास के दुकानदारों को दुर्गंध से जूझना प़ड़ा। जल संस्थान को सूचना देने के बाद जल संस्थान के सीवर कर्मियों ने सीवर को ठीक किया व रोड को साफ किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दोहपर के समय अचान भोटिया मार्केट में सीवर ओवर फ्लों होकर मुख्य मार्ग पर बहने लगा जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। पैदल चलने वालों को सीवर से बच कर जाना पड़ा वहीं वाहनों के आने जाने से पैदल चलने वालों के कपड़ों की छींटे पडे जिसके कारण लोगों में आक्रोश दिखा। वहीं सीवर बहने से आसपास के दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा व दुर्गध से जूझना पड़ा। हालत इतने खराब थे कि रोड पर चलना मुश्किल हो गया। इस पर जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत को सूचना दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल सीवर कर्मियों को मौके पर भेज कर सीवर की व्यवस्था को सुधारा व रोड को साफ किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली