FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने हथियार लहराने व हुड़दंग मचाने पर पांच को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने हथियार लहराने व हुड़दंग मचाने पर पांच को गिरफ्तार किया।

मसूरी। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर हुड़दंग मचाने वाले पंाच लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीं उनका स्कारपियों वाहन सीज करने के साथ ही उनके पास से बरामद तमंचे व तीन जिंदा कारतूसों को भी कब्जे में ले लिया व उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को सिटी कंट्रोल से सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कारपियों जिसका टंपरेरी नंबर टीओ 524 एचआर 5257वी में पांच लड़के हवा में तमंचा लहराकर व हुडदग करते हुए मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे हैं। जिस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया व उनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मसूरी थाने से लगी सभी सीमाआंे को सील कर दिया व सघन चैकिंग अभियान चलाया व सभी पांचो अभियुक्तों को एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि कोल्हूखेत पर चैकिंग के दौरान कार में सवार को उतारा गया व तलाशी ली गई। जिसमें तमचा व कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार किए गये अभियुक्तो में नरेद्र राठी पुत्र मांगे राम निवासी अलीपुर निकट मुबंई हाइवे टोल टैक्स थाना भोडसी गुड़गांव हरियाणा जिससे तंमंचा व तीन कारतंूस मिले जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं व आर्मस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया गया कि नरेद्र राठी 302 की संगीन धाराओं में पंजीकृत है। अभियुक्त की अपराधी इतिहास के बारे में और जानकारी ली जा रही है। वहीं इनके साथ ही अरूण पुत्र विजेंद्र ंिसह निवासी हरियाहेडा थाना भौडसी जिला गुड़गांव हरियाणा, पंकज पुत्र वेद प्रकाश निवासी हसनपुर हरियाणा, प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी हसन पुर हरियाणा, व लुकबीर पुत्र राजवीर निवासी भरथेला सेक्टर 26 द्वारिका हरियाणा के थाना क्षेत्र अंतर्गत हुड़दंग मचाने के कारण 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई व वाहन को सीज किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षण अरविंद कुमार चौधरी, उप निरीक्षक ओमवीर चौधरी व जैनेंद्र राणा, अपर उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल पवन सैनी व सुरेश चंद शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button