तीन सप्ताह बाद भी चेन छीनने वालों का पता नहीं लगा पाई पुलिस।
adminOctober 18, 2022
0 0 1 minute read
तीन सप्ताह बाद भी चेन छीनने वालों का पता नहीं लगा पाई पुलिस।
मसूरी। विगत दिनों बालाहिसार जूनियर वाइनबर्ग स्कूल के समीप एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना के तीन सप्ताह बाद भी पता न लगने पर महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे किए है। महिला द्रोपदी रावत ने गत 30 सितंबर को कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया था कि जूनियर वाइनबर्ग स्कूल के समक्ष उनके गले से दो अज्ञात युवकों ने चेन छील ली व भाग गये व सूचना पर पुलिस कर्मी अमित रावत, प्रदीप गिरी व सुनील भी पहुंचे व उन्होंने भी प्रयास किया लेकिन आज तक चेन छीनने वालों का पता नहीं लग पाया है। इस मामले में एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस लगातार चेन छीनने वालों की तलाश कर रही है। संभावना है कि यह देहरादून के हैं, इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है व चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस मामले में पुलिस को सफलता मिलेगी।