FeaturedUttarakhand News
मोबाइल छीन कर भाग रहा चोर लोगों ने पकड़ा पुलिस को दिया

थाना विकासनगर
- आज दिनांक 14 मार्च 2018 को चौकी हरबर्टपुर पर कु0 नेहा पुंडीर पुत्री श्री अनिल कुमार पुंडीर निवासी डी0आर0 गली हरबर्टपुर द्वारा चौकी हाजा आकर बताया कि मैं हरबर्टपुर चौक पर खड़ी थी तभी पीछे से एक लड़के आया और मेरे हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। मौके पर मेरे द्वारा पीछा कर शोर मचाया तो कैनाल रोड पर कुछ लोगो की मदद से उसको पकड़ लिया और अपना लावा का मोबाइल बरामद कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम साबिर पुत्र शाहिद निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर बताया। इसको पकड़ कर चौकी लाया गया, जहाँ विधिक कार्यवाही में मु0अ0स0 136/18 धारा 392/411 Ipc दर्ज किया गया एवं अभियुक्त की धारा 43 CRPC के अंतर्गत पुलिस हिरासत लेकर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र गजमफर खान व ईलम सिहं विकासनगर देहरादून उत्तराखंड।।