FeaturedUttarakhand News

ऋषिकेश आई डी पी एल के जंगल में मिली अज्ञात महिला के शव की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी पति गिरफ्तार

ऋषिकेश कोतवाली एसओजी के देहात के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आईडीपीएल के जंगल में मिली अज्ञात महिला के शव की हत्या* का खुलासा कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया दिनांक 9 दिसंबर को कोतवाली हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला मृत अवस्था में लेबर कॉलोनी तिराहे के पास नाले के आगे झाड़ियों में आईडीपीएल क्षेत्र में पड़ी है सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षक कोतवाली द्वारा पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर जाकर देखा तो महिला मृत अवस्था में थी तत्काल फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया तथा पत्राचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जिस पर जानकारी प्राप्त हुई कि महिला का नाम आरती है तथा वह अदमगढ़ जिला उड़ीसा की निवासी है तथा हाल निवासी कृष्णा नगर आईडीपीएल ऋषिकेश में रहती थी शव का पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखवाया गया तथा दिनांक 12 दिसंबर को पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट से ज्ञात हुआ कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है पुलिस टीम द्वारा घटना की ओर जाने वाले रास्तों पर ठेली और फेरी वालों से पूछताछ कर तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर संदिग्ध मोबाइल नंबर के धारको से पूछताछ की गई एवं मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उपरोक्त मृतका घटनास्थल के आसपास अपने पति संजय कुमार भारद्वाज उर्फ गब्बर के साथ देखी गई थी जिस पर पुलिस ने उसके पति संजय भारद्वाज उर्फ गब्बर को पूछताछ हेतु हरिद्वार से कोतवाली ऋषिकेश लाया गया जा सकती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि मेरे द्वारा ही अपनी दूसरी पत्नी आरती बाई के सिर पर पत्थर मार कर व गला दबाकर हत्या की गई थी तथा उसने बताया की आरती वही उसकी दूसरी पत्नी थी तथा वह उसकी पहली पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं देती थी जिसके साथ काफी ज्यादा पारिवारिक क्लेश रहता था और वह चाहता था की आरती अपने घर कटक वापस चली जाए और उसने आरती को वापस भेजने के लिए 1 माह पूर्व भी ट्रेन का टिकट कराया था परंतु वह वापस नहीं गई और उसके बार-बार कहने से वह वापिस जाने को तैयार नहीं हुई जिसके बाद उसने आरती को जान से मार देने का विचार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद अपने गांव बलिया चला गया और आज मैं अपने बच्चों से मिलने हरिद्वार आ रहा था तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button