FeaturedUttarakhand News

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा दो शातिर अभियुक्त 36 घंटे के अंदर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस ने किया चोरी का खुलासा दो शातिर अभियुक्त 36 घंटे के अंदर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

थाना सहसपुर जनपद देहरादून दिनांक 21/03/2022

थाना सहसपुर पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर मय ट्राली, घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार के साथ दो शातिर अभियुक्तो को 36 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया ।

दिनाँक 19.03.2022 को वादी सुनील कुमार ने थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 18.03.2022 की रात्रि में ट्रेक्टर मय ट्राली सहित जो जवाहर नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन साईट पर खड़ा था वहाँ से अज्ञात चोरो द्वारा गेट का ताला तोड़कर ट्रेक्टर को ट्राली सहित चोरी कर लिया है । सूचना पर थाना सहसपुर पर तत्काल अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा घटित घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने हेतु दिशा –निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया, क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के कुशल निर्देशन एवं निकट परिवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर उपरोक्त घटित घटना के सफल अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें प्रथम टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास एवं सम्भावित मार्गो पर सी.सी.टी.वी.कैमरा चैकिंग, द्वितीय टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आस-पास कार्य कर रहे मजदूरो का सत्यापन, तृतीय टीम द्वारा पूर्व में इस प्रकार कि घटनाओं में प्रकाश में आये / जेल गये अपराधियों का सत्यापन व चतुर्थ टीम SOG द्वारा सर्विलांस के माध्यम से घटना का अनावरण करने का कार्य किया गया ।
गठित टीमों द्वारा करीब 200 सी.सी.टी.वी.फूटेज खंगाली गई, करीब 150 बाहरी मजदूरो का सत्यापन किया गया और पूर्व में जेल गये अभियुक्तो का सत्यापन किया गया । जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार घटना के समय घटनास्थल के आस-पास दिखाई दी जो संदिग्ध प्रतीत हुई जो घटना के बाद चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली के साथ-साथ हरिद्वार की तरफ जाना ज्ञात हुआ तथा कुछ समय पश्चात स्वीफ्ट कार ट्रेक्टर ट्राली छोड़ने के पश्चात पुनः सुबह सहसपुर क्षेत्र में वापस आना प्रकाश में आया । संदिग्ध कार के हुलिया व मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 20.03.2022 को अभियुक्त गणों को घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ अभियुक्त गण
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनों सगे भाई है । हमे नवोदय विद्यालय में टीन सैड निर्माण का ठेका मिला । जिसके लिये हम दिनाँक 11.03.2022 को सहसपुर आये । हमारी साईड के दूसरी तरफ पूर्व से ही भवन निर्माण का कार्य चल रहा था । उस साईड पर एक ट्रेक्टर व ट्राली खड़ी रहती थी, हमे घर पर खेती के लिये ट्रेक्टर की आवश्यकता थी । हम दोनों भाईयों ने मिलकर उस ट्रेक्टर ट्राली को होली के दिन चुराने की योजना बनाई कि होली वाले दिन मजदूर व स्टाफ होली मनाने अपने घर जायेगे । जिससे वहाँ पर सुनसान होगा । योजना के मुताबिक रात्री में हम दोनों भाई अपने कमरे से शंकरपुर रोड़ गये और रेकी करने के बाद करीब ढाई बजे रात्री को मेन गेट के ताले तोड़कर व वहाँ की लाईट के तार काटकर ट्रेक्टर को ट्राली के साथ चोरी कर लिया । चोरी किये गये ट्रेक्टर व ट्राली को आमिर उर्फ छोटा चलाकर ले गया और आसिफ कार लेकर साथ-साथ चला । चोरी किये गये ट्रेक्टर ट्राली को अपने गाँव छोड़कर दोनो भाई स्वीफ्ट कार से जल्दी ही वापस अपनी साईड पर आ गये ताकि किसी को उन पर शक न हो ।

नाम व पता अभियुक्त गण
1. आसिफ पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर शेख थाना हीमपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
2. आमिर उर्फ छोटा उम्र 20 वर्ष पुत्र रईश अहमद निवासी उपरोक्त

बरामदगी
1.ट्रेक्टर नं0- UP16AW-7615
2. ट्रेक्टर की ट्राली
3. घटना में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार नं0- DL2CBC-5254

आपराधिक इतिहास – अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

पुलिस टीम
1. विनोद सिंह राणा – थानाध्यक्ष सहसपुर
2. प्रमोद शाह – व0उ0नि0 सहसपुर
3.उ0नि0 बिनेश कुमार
4. उ0नि0 राकेश पुण्डीर
5.कानि0 222 अमरेन्द्र सिंह, कानि0 312 नवीन कुमार, कानि0 1428 सन्दीप कुमार, कानि0 1105 नरेश पन्त, कानि0 220 इकबाल मलिक, 6.चन्द्रप्रकाश नेगी ( स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम

SOG ग्रामीण टीम
1.ओमकान्त भूषण – प्रभारी SOG ग्रामीण देहरादून
2.कानि0 नवनीत, कानि0 जितेन्द्र कुमार, कानि0 मनोज, कानि0 सोनी, कानि0 नवीन कोहली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button