पुलिस ने लंढौर क्षेत्र में रोड किनारे खड़े वाहनों को जब्त किया।
मसूरी। लढौर क्षेत्र में रोड के किनारे वाहनों को खड़ा करने के खिलाफ पुलिस विभाग एक्शन मोड में आ गया और घंटाघर से लंढौर गुरूद्वारा चौक तक रोड किनारे अवैध रूप से खडे़ वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें वाहनो जब्त कर ट्रक में भर कर ले गये।
लंढौर बाजार में रोड किनारे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा किया जाता है जिस कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं रोड पर चलने वाले वाहनों से हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यहां तक कि पैदल चलने वालों को अपनी जान बचाने के लिए दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। जिस पर लगातार जनता आक्रोश व्यक्त करती रही है। तथा विगत दिनों नगर पालिका में आयोजित बैठकों में लंढौर रोड से वाहनों को हटाने का मुददा जोर शोर से उठाया गया था। जिस पर अब पुलिस एक्शन में आ गई है तथा उन्होंने घंटाघर से लंढौर गुरूद्वारा चौक तक रोड किनारे खड़े दुपहिया वाहनों को एक ट्रक में भर कर जब्त किया व उसे कोतवाली ले गये। पुलिस ने दुपहिया वाहनों को हटाने का मौका भी नहीं दिया व तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। जिससे दुपहिया वाहन खड़े करने वालों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि आगामी सीजन को देखते हुए पुलिस लगातार रोड किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसके तहत शनिवार को कुलड़ी व लंढौर क्षेत्र में कार्रवाई की गई व रोड किनारे खडे दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया। ताकि सीजन के दौरान मसूरी आने वाले पर्यटकों को जाम से न जूझना पड़े। व व्यवस्था बनी रहे।