FeaturedUttarakhand News

प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने दिव्या थलवाल को सम्मानित किया।

प्रताप नगर जन कल्याण समिति ने दिव्या थलवाल को सम्मानित किया।

मसूरी। प्रताप नगर जन कल्याण समिति मसूरी के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री गणेश जोशी एवं विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी एवं प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान हासिल कर प्रदेश व मसूरी का नाम रौशन करने वाली दिव्या थलवाल को स्मृति चिन्ह, शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।


गांधी चौक स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रताप नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने सभी का स्वागत किया व कहा कि दिव्या थलवाल ने देश की प्रमुख आईईएस परीक्षा में 9वां स्थान पाकर मसूरी, प्रतापनगर व प्रदेश का नाम रौशन किया है। इसके लिए दिव्या थलवाल सहित उनके पिता पवन थलवाल एवं माता अनीता थलवाल बधाई के पात्र है जिसमें दिव्या की मेहनत व माता पिता का प्रोत्साहन महत्वपूर्ण रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दिव्या ने मसूरी व प्रदेश का नाम देश में रौशन किया है। यह अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुचने के लिए कितनी मेहनत व त्याग किया होगा यह स्वंय जानती होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों पर माता पिता दबाव न बनाये उनके रूचि के अनुसार उन्हें पढाये। उन्होंने उनकी माता व पिता को बधाई दी। प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी ने दिव्या थलवाल व उनके माता पिता को बधाई दी व कहा कि आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा ले। इस मौके पर दिव्या थलवाल ने प्रताप नगर जन कल्याण समिति का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने सम्मानित किया इससे और जिम्मेदारी बढ गई है, उन्हांेने विश्वास दिलाया िकइस सम्मान से उनका हौसला और बढा है व आगे भी और अच्छा प्रयास किया जायेगा, उन्होंने अपने माता पिता का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उसे पूरा सहयोग किया। इस मौके पर उत्तराख्ंाड रेशम फैडरेशन के अध्यक्ष अजीत चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप नगर विजय लक्ष्मी थलवाल, पालिका सभासद गीता कुमाई, प्रतापं पंवार, दर्शन रावत, भरोसी रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सतीश ढौडियाल, कुशाल राणा, मुलायम सिंह रावत, नागेंद्र उनियाल, भरत कुमाई, आनंद पंवार, देवी गोदियाल, आरपी बडोनी, राजश्री रावत, परमवीर खरोला, दिव्या के पिता पवन थलवाल, पत्नी अनीता थलवाल, बहन साक्षी थलवाल, सहित बड़ी संख्या में प्रताप नगर क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button