मसूरी में खुला जन सेवा केंद्र, पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।
मसूरी। किंक्रेग स्थित बारह कैची मार्ग पर जन सेवा केंद्र का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि यहां पर खोला गया जन सेवा केंद्र का लाभ मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।
वही जन सेवा केंद्र संचालक धीरेंद्र नेगी ने बताया कि यहां पर रेलवे, बस टिकट, हवाई टिकट, मनी विड्रोल ,वाहन बीमा, लाइफ इंश्योरेंस, आरटीओ सर्विस, आय प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बिजली बिल पासपोर्ट अप्लाई मोबाइल रिचार्ज ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड पासपोर्ट फोटो लेमिनेशन प्रिंट, आधार फोटो कॉपी जैसी सुविधाये उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल, विनोद कंडारी, प्रेम रावत ,महिपाल पंवार, अनीता नेगी, अनिल कुकरेती मौजूद रहे।