देहरादून आज बार एसोसिएशन के एकल केरम् प्रतियोगिता मे देवराज उनियाल ने मैच मे हिजाब खान को 16-3 से हराकर अगले राउंड मे प्रवेश किया। दूसरी और एकल प्रतियोगिता मे राकेश रावत ने इक़बाल खान को 23 – 18 से हराकर क्वाटर फाइनल मे प्रवेश किया।
शंभू प्रसाद ममँगाई ने बहुत अच्छे खेल की शुरुआत करते हुए क्वाटर फाइनल मे अनिल रावत अन्ना को 28 – 8 व् 24-5 से हराकर सेमिफ़ाइनल मे अपनी जगह बनाई। इसी केरम् प्रतियोगिता मे डबल प्रतियोगियों ने पहला मैच खेलते हुए एस एस राणा व् इक़बाल खान ने जबदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए रंजन सोलंकी व् राजेंद्र कुमार को 25-0 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया।
रविंद्र रावत व् सुनील जोशी ने राजेश रावत व् मानवेन्द्र सिंह रावत को 17 – 11 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश किया। दूसरी और राकेश रावत व् अनिल बिष्ट ने राजीव रोहिला व् नवल सुब्बा को 23-11 से हराकर सेमीफाइनल मे अपनी जगह बनाई।