देहरादून, राजीव गाँधी भवन मे प्रेस वार्ता करते रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी। आज राजपुर रोड़ स्तिथ राजीव गाँधी भवन मे कर्नल रिटायर्ड राजीव चौधरी ने प्रेस वार्ता मे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलवामा 2019 मे एक ऐसी चूक जिसका कोई जिम्मेदार नहीं रोहित चौधरी ने कहा कि देश मे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलवामा मे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके जानकारी दी तो मोदी ने कहा कि तुम चुप रहो ये कुछ और बात है।
पूर्व कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि अगर सत्यपाल मलिक मोदी पर चुप रहो का खुलासा कर रहे हैँ तो इस पर मोदी को पुलवामा मे 40 सैनिको कि शहादत पर मोदी को जवाबदेही तय करने के लिये एक श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए। जिसके कारण 40 जवान शहीद हो गए। रोहित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देश के जवानो पर राजनीती नहीं की और ना ही ये कांग्रेस की नीति और नियत रही है। रोहित चौदरी ने कहा की कांग्रेस मांग करती है कि भारत सरकार पुलवामा हमलों पर श्वेत पत्र जारी करते हुए कुछ प्रश्नों के जवाब दें। 1-हमला कैसे हुआ,2- ख़ुफ़िया विफलतायें क्या थी, 3-सैनिको को विमान क्यों नहीं दिया गया, 4-किस वजह से सुरक्षा मे चूक हुई,5- सी आर पी एफ,ग्रह मंत्रालय,रक्षा मंत्रालय,राष्ट्रीय सुरक्षा सलहाकार, और प्रधानमंत्री कार्यालय क़ी भूमिका क्या है? विशेष रूप से दायत्वों के निर्वहन मे विफल होने एवं इस पुरे मामले को दबाने का कारण बताये। इस प्रेस वार्ता मे पदाधिकारी मौजूद रहे।