FeaturedUttarakhand News
झड़ीपानी कोल्हुखेत खस्ता हाल रोड़ का प्रशासन ने किया मौका मुआयना।

झड़ीपानी कोल्हुखेत खस्ता हाल रोड़ का प्रशासन ने किया मौका मुआयना।
मसूरी। दुर्घटना का कारण बनी मसूरी से देहरादून जाने का संपर्क झड़ीपानी कोल्हुखेत मार्ग का निरीक्षण करने मसूरी उपजिलाधिकारी कार्यालय से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचें। उन्होंने पैदल चलकर क्षतिग्रस्त रोड़ का मौका मुआयना किया और माना कि वास्तव में रोड़ की दशा बहुत खराब है जिसके कारण कभी भी यह रोड़ दुर्घटना का सबब बन सकती है।
नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान ने मौके पर जाकर देखा कि रोड़ पर खम्बे तो टांग दिए गए हैं, मगर उनपर बल्ब नहीं है, जिससे मोहल्ले की इस रोड़ पर पथप्रकाश न होने से रात में न सिर्फ लोगों के चोटिल होने का कारण बनता है वहीं इस जंगल बहुल मार्ग पर बाघ भालू जैसे खूंखार जानवर भी घूमते रहते हैं। पथप्रकाश न होना लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। मालूम हो कि कि राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी ने झड़ीपानी कोल्हुखेत रोड़ मरम्मत की मांग को लेकर 1 अगस्त धरने पर बैठने की घोषणा की हुई है। जिसपर एसडीएम नरेश दुर्गापाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार बीएस चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने उच्चाधिकारियों के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी एवं धरने पर बैठने की कॉल दे चुके प्रदीप भण्डारी भी उपस्थित रहे। विदित हो कि मार्ग निर्माण की मांग को लेकर भण्डारी ने एक अगस्त से झड़ीपानी टोल बस्ती के सम्मुख 11 बजे धरने पर बैठने का निर्णय लिया है जिन्हें मसूरी से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।
Related posts:
विकासनगर में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सुलभ शौचालय खोलने को लेकर नगर पालिका परिसर में सांकेतिक धरना
अमर शहीद नागेन्द्र सकलानी एवं मोलू भरदारी स्मृति विकास मेले में कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप...
खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी, रक्षाबंधन के दिन बह...