FeaturedUttarakhand News

छावनी परिषद ने मलिंगार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

छावनी परिषद ने मलिंगार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए।

मसूरी। छावनी परिषद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में छावनी परिषद की ओर से छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को छावनी परिषद की ओर ट्रेक सूट वितरित किए वही कहा कि विद्यालय के सभी गरीब बच्चों को शीघ्र छावनी परिषद जूते भी उपलब्ध करायेगा।


राजकीप प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में आयोजित एक कार्यक्रम में छावनी परिषद लंढौर के सीईओ अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी गरीब बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है क्यों कि देहरादून क्लेमेंट टाउन छावनी परिषद के विद्यालय में भी करीब 6सौ बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्कूल राज सरकार के आधीन है लेकिन छावनी परिषद में होने के कारण छावनी एक्ट में प्रावघान है कि छावनी में पड़ने वाले विद्यालयों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पास जूते भी नहीं है इसलिए उन्हें शीघ्र जूते भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानााचार्य से कहा कि स्कूल को जिस तरह की भी जरूरत हो या कोई कमी लग रही हो तो उसमें छावनी परिषद की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को अनुरोध किया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढाने के साथ ही स्तरीय शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय मंे पढ़ने वाले बच्चों के लिए ट्रेक सूट देने की मांग पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने की थी जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद विद्यालय का पूरा सहयोग करेगी क्यों कि भले ही विद्यालय राज्य सरकार का हो लेकिन वहां पढने वाले बच्चे छावनी परिषद के निवासियों के हैं। इस मौके पर पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि छावनी परिषद में जब से सीईओ अभिषेक राठौर आये है तब से पता चला कि ऐसे भी अधिकारी होते हैं। उन्होंने छावनी परिषद क्षे़त्र के विकास में जो सहयोग दिया इससे पूर्व किसी ने नहीं दिया। उन्होंने विकास के साथ ही छावनी की आर्थिकी बढाने में भी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या बढाई जाने का प्रयास किया जायेगा वहीं सीईओं ने भरोसा दिया है कि वह विद्यालय के सुधार में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परविंद्र रावत ने किया व धन्यवाद प्रधानाचार्य उदित शाह ने दिया। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिकंदर, अवर अभियंता शशांक चौहान आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button