टिहरीबाई पास लक्ष्मण पुरी क्षेत्र में कार गिरी, लेकिन कार सवार नहीं मिले।
मसूरी। गत रात्रि एक पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में गिर गई। लेकिन कार सवार किसी को चोट नहीं आयी व वे कार छोड कर चले गये। गत रात्रि पर्यटकों की एक कार संख्या डीएल 1 सीटी 3896 टिहरी बाई पास रोड लक्ष्मण पुरी क्षेत्र में रात को गिर गई। गाड़ी गिरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में कोई नहीं मिला। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में खोज बीन की लेकिन कोई भी कार के आस पास नहीं मिला। जिस पर पुलिस सुबह भी मौके पर गई लेकिन तब भी कोई कार की सुध लेने नहीं आया तथा कार वहीं खडड में पड़ी है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर गई व पूरे क्षेत्र में कार सवारों की खोजबीन की लेकिन कोई नहीं मिला उसके बाद सुबह भी पुलिस मौके पर गई लेकिन कोई कार देखने भी नहीं आया। जिस कारण कार गिरने के कारण का पता नहीं लग सका न ही कार सवारों का अभी तक कोई पता चल पाया है। पुलिस कार सवारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इससे ऐसा लगता है कि कार सवार सुरक्षित हैं तथा कार को छोड कर चले गये।