FeaturedUttarakhand News

उत्तराखंड में फिल्मों के लिए अपार संभावनाएं: शाहबाज खान

उत्तराखंड में फिल्मों के लिए अपार संभावनाएं: शाहबाज खान
दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड की पत्रकार वार्ता मे मौजूद रहे।
देहरादून में फिल्म “मिस्ट्री विला” की शुटिंग 19 जनवरी से शुरु हो चुकी है, जिसमें शहबाज खान,दिनेश लांबा, संजीत धूरी, हुसैनी दवावाला,सोनल चौहान,दिव्या बधानी,विश्वम शुक्ला,राम कश्यप और नवल किशोर जैसे प्रसिद्ध कलाकार मुख्य भुमिका में हैं,यह फिल्म उत्तराखंड के देहरादून,मसूरी,ऋषिकेश जैसे शहरों मे शूटिंग की जा रही है।जो कि पूरे भारत व ओवरसीज रिलीज होगी | जिसके निर्माता जी.एल.सदाना और निर्देशक जैकी पटेल हैं |
उत्तराखंड वासियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर हमारा हौंसला बढायें | आप सभी सादर आमंत्रित हैं |
इसको ले कर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों को ले कर अपार संभावनाएं है। उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान सभी से अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स आदि के बारे में बात की और अपने कई डायलॉग्स भी बोले।
इस मौके पर निर्माता जी एल सदाना ने बताया कि दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड से
24 कलाकार चुने गये हैं,जो कि सह-कलाकार के रुप में काम करेंगे |
उन्होंने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुये अत्यन्त खुशी हो रही है कि जी.एल.सदाना ने कलाकारों के लिये एक बहुत बड़ी मुहीम की शुरुआत की है,जिसमें “दून बाॅलिवुड फिल्म स्कुल” में अभिनय की शिक्षा लेने वाले हर कलाकार को निश्चित रूप से फिल्मों,वेब सिरिज व गानों में काम करने का मौका मिल रहा है।सभी इच्छुक कलाकार एक बार “दून बाॅलिवुड एक्टिंग स्कूल & फिल्म वर्ल्ड” जरूर सम्पर्क करें।
फिल्म निर्माता जी.एल.सदाना ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 में 6 फिल्मों का निर्माण होना है,जिसमें उत्तराखंड वासी बढचढ कर सहयोग दे रहे हैं,निर्माता जी.एल. सदाना जी उत्तराखंड को फिल्म उद्योग जगत के रूप में देखना चाह रहे हैं,सभी उत्तराखंड वासियों से अनुरोध है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर साथ दें |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button