देहरादून 23 जनवरी को थाना वसंत बिहार क्षेत्रअंतर्गत गोविन्द गढ़ हरे कृष्ण विहार मे चोर ने 5 से 6 घरो को को बनाया निशाना क्षेत्र के लोगों ने थाना वसंत विहार मे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे कहा गया है कि चोर ने 23 जनवरी की रात करीब 11:58 पर 5 से 6 घरो मे चोरी कि घटना को अंजाम दिया है।
सुचना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक कर छानबीन शुरू कर दी है।ये घटना 23 जनवरी की है। फुटेज मे चोर आता तो खाली हाथ है लेकिन जाते वक़्त कपड़े की गठरी लिए हुए एक घर से निकलकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। नंद लाल अग्रवाल ने बताया कि चोर के होंसले इतने बुलंद हैँ कि जिस 5 से 6 घरो मे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर फिरसे उनके घर मे दुबारा चोरी करने के इरादे से अगले दिन 24 जनवरी की रात को करीब 11:30 बजे घर मे लगे A. C का आउटर खोलकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था की उसी वक़्त नंद लाल के बेटे की आंख खुल गईं और शोर मचा दिया जिससे चोर भाग निकला।इस घटना की जानकारी इंद्रा नगर चौकी को दी गई मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने काफ़ी देर तक चोर की तलाश की लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। बसंत विहार थाना प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की जा रही है।उसके अलावा पुलिस चोर की धर पकड़ मे लग गईं है।