मसूरी ट्रेड्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मसूरी की समस्याओं पर एसडीएम से वार्ता की।
मसूरी। मसूरी ट्रेड्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एसडीएम अनामिका से नगर पालिका कार्यालय में भेट की व शहर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने शीघ्र समस्याओं के समाधान करने व जनहित में शहर की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। एसडीएम से बैठक के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि मसूरी एसडीएम पद ग्रहण करने के बाद पहली बार व्यापार संघ का प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की व शहर की समस्याओं पर चर्चा की। जिसमें एसडीएम को अवगत कराया गया कि मसूरी में लोकल बस सेवा गत एक वर्ष से बंद पड़ी है जिस कारण स्थानीय लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मसूरी की सडको की दुर्दशा से एसडीएम को अवगत कराया गया कि मसूरी के सभी मार्ग बरसात से क्षतिग्रस्त है, वहीं लंबे समय से म्युटेशन व एससमेंट नहीं हो पा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं सडकों की पथ प्रकाश को सुचारू करने की मांग की गई अधिकतर सड़कों की पथ प्रकाश की व्यवस्था चरमराई हुई है। इसके साथ ही लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने के बारे में कहा गया व इसका समाधान करने की मांग की, नगर पालिका टोलफ्री नंबर को और मजबूत व सक्रिय बनाने पर भी चर्चा की गई वहीं मसूरी झील व गन हिल के व्यापारियों की समसयाओं से भी अवगत कराया गया। वहीं एसोसिएशन की ओर से एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल व जोगेदर कुकरेजा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।