पर्यटन मंत्रालय पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के लिए कई योजनाएं चला रही है उसका लाभ लें।
मसूरी। मसूरी भ्रमण पर आये भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक उत्तर भारत अनिल ओरॉव ने कहा कि उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में पर्यटन को बढावा देने के लिए भारत सरकार के पास महत्वपूर्ण योजना है जिसको प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से लागू किया जा रहा है इसका लाभ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को उठाना चाहिए। मसूरी आये क्षेत्रीय निदेश उत्तर भारत अनिल ओरॉव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद वह मसूरी आये हैं। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे कोविड समाप्त हो रहा है और अच्छा समय आ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री भारत सरकार अजय भटट उत्तराखंड से हैं और उनके दिशा निर्देश पर कई योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एक योजना रोड शो की है जिसके तहत उत्तराख्ंाड पर्यटन विभाग सहित होटलियर्स, टूर आपरेटर्स को देश के विेभिन्न पर्यटक स्थलों मुंबई, कोलकाता, गुजरात आदि ले जाया जाता है ताकि पर्यटन को सीधा इसका लाभ मिले। इस योजना का मकसद दूसरे पर्यटक स्थलों का आंकलन करना वहां के बारे में जानकारी लेना आदि है। व वहां जाकर उत्तराखंड के बारे में जानकारी देंगे व वहां के पर्यटन विभाग, टूर टेªवलर्स के माध्यम से पर्यटकों को यहां के बारे में जानकारी देंगे ताकि वहां का पर्यटक यहां आ सके। इसका 75 प्रतिशत खर्चा भारत सरकार उठाती है। इसके साथ ही यहां पर पर्यावरण संरक्षण, झरनों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर सकते हैं और इसमें भारत सरकार मदद करती है। वहीं गांवों में होम स्टे को बढावा देने में भी मदद करती है। व उनके यहां पर्यटक आये इसके लिए मार्केटिंग डेवलपमेंट के माध्यम से जानकारी देते हैं। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं हैं जिसमें केपेसिटी बिल्डिग जिसके माध्यम से होटल कर्मियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं जिसमें स्वच्छता कर्मी, कुक, वेटर आदि सभी को प्रशिक्षित करते हैं। ऐसी ही भारत सरकार की अनेक योजनाएं हैं, इसमें जो भी सहयोग चाहिए वह दिल्ली कार्यालय से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड में पर्यटन का बड़ा स्कोप है यहां पर विश्व प्रसिद्ध चार धाम हैं, फूलों की घाटी है, वहीं अब यहां ढांचागत विकास तेजी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन बहुत बड़ा उद्योग है जहां पर एक अनपढ से लेकर उच्च शिक्षा वालों को रोजगार मिल सकता से हो रहा है, ऑल वेदर रोड बन रही है, रेल मार्ग बन रहा है व हवाई सुविधा है।
सुमित कंसल मसूरी
पर्यटन मंत्रालय पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के लिए कई योजनाएं चला रही है उसका लाभ लें।
मसूरी। मसूरी भ्रमण पर आये भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक उत्तर भारत अनिल ओरॉव ने कहा कि उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में पर्यटन को बढावा देने के लिए भारत सरकार के पास महत्वपूर्ण योजना है जिसको प्रदेश के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से लागू किया जा रहा है इसका लाभ पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को उठाना चाहिए। मसूरी आये क्षेत्रीय निदेश उत्तर भारत अनिल ओरॉव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद वह मसूरी आये हैं। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे कोविड समाप्त हो रहा है और अच्छा समय आ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री भारत सरकार अजय भटट उत्तराखंड से हैं और उनके दिशा निर्देश पर कई योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एक योजना रोड शो की है जिसके तहत उत्तराख्ंाड पर्यटन विभाग सहित होटलियर्स, टूर आपरेटर्स को देश के विेभिन्न पर्यटक स्थलों मुंबई, कोलकाता, गुजरात आदि ले जाया जाता है ताकि पर्यटन को सीधा इसका लाभ मिले। इस योजना का मकसद दूसरे पर्यटक स्थलों का आंकलन करना वहां के बारे में जानकारी लेना आदि है। व वहां जाकर उत्तराखंड के बारे में जानकारी देंगे व वहां के पर्यटन विभाग, टूर टेªवलर्स के माध्यम से पर्यटकों को यहां के बारे में जानकारी देंगे ताकि वहां का पर्यटक यहां आ सके। इसका 75 प्रतिशत खर्चा भारत सरकार उठाती है। इसके साथ ही यहां पर पर्यावरण संरक्षण, झरनों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य कर सकते हैं और इसमें भारत सरकार मदद करती है। वहीं गांवों में होम स्टे को बढावा देने में भी मदद करती है। व उनके यहां पर्यटक आये इसके लिए मार्केटिंग डेवलपमेंट के माध्यम से जानकारी देते हैं। इसके अलावा अन्य कई योजनाएं हैं जिसमें केपेसिटी बिल्डिग जिसके माध्यम से होटल कर्मियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं जिसमें स्वच्छता कर्मी, कुक, वेटर आदि सभी को प्रशिक्षित करते हैं। ऐसी ही भारत सरकार की अनेक योजनाएं हैं, इसमें जो भी सहयोग चाहिए वह दिल्ली कार्यालय से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड में पर्यटन का बड़ा स्कोप है यहां पर विश्व प्रसिद्ध चार धाम हैं, फूलों की घाटी है, वहीं अब यहां ढांचागत विकास तेजी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन बहुत बड़ा उद्योग है जहां पर एक अनपढ से लेकर उच्च शिक्षा वालों को रोजगार मिल सकता से हो रहा है, ऑल वेदर रोड बन रही है, रेल मार्ग बन रहा है व हवाई सुविधा है।