टाउन हाल पार्किंग खोलने को पालिकाध्यक्ष ने एमडीडीए के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा।
मसूरी। नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उपाध्यक्ष मसूरी देहरा विकास प्राधिकरण को पत्र भेजकर नगर पालिका टाउन हाल में बनी पार्किग को शुरू करवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उपायध्क्ष एडीडीए को भेजे पत्र में कहा है कि नगर पालिका कार्यालय के समीप बहुउददेशीय टाउन हॉल का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण भी पांच माह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा चुका है। लेकिन अब तक टाउन हॉल में बनी पार्किग पर्यटकों के लिए नहीं खोली गई जिस कारण पर्यटन सीजन के दौरान वाहनों के खड़े होने की समस्या रहती है व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब आगामी कुछ दिनों में मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है जिसको देखते हुए टाउन हॉल पार्किग पर्यटकों की सुविधा के लिए खोला जाना आवश्यक है ताकि आगामी समय मे पार्किग की परेशानी को देखते हुए इसका समाधान हो सके। कहा कि शीघ्र ही पार्किग चालू करने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उचित निर्देश प्रदान करें।